दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता जया प्रदा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, चेन्नई की एक अदालत ने शुक्रवार को अभिनेत्री को दोषी ठहराते हुए छह महीने की जेल की सजा सुनाई है।साथ ही उनपर पांच हजार रुपये दंड के रूप में जुर्माना भी लगाया।
दरअसल, अभिनेत्री पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने थिएटर में काम करने वाले वर्कर्स को ईएसआई का पैसा नहीं दिया। इस मामले पर उनके बिजनेस पार्टनर राजा बाबू और राम कुमार और को भी दोषी माना गया।
बतादें,चेन्नई में अभिनेत्री जया प्रदा का एक थिएटर था, जो की बंद हो चुका है। लेकिन बाद में, थिएटर के सभी वर्कर्स जया पर भड़क उठे ।उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के वेतन में कटौती की गई है और सभी के ईएसआई के पैसे का भी भुगतान नहीं हुआ है ।
जया प्रदा को होगी जेल( Jaya Prada will be jailed)
‘लेबर गवर्नमेंट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन’ के द्वारा जया प्रदा और उनके पार्टनर्स के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर किया गया। साथ में यह भी सुझाव दिए गए कि दिग्गज अभिनेत्री ने अपनी गलती मान ली है और इस मुद्दे को रफादफा करने की मांग करते हुए जो भी बकाया है उसका भुगतान करने का वादा भी किया है, हालांकि,कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज करते हुए 6 महीने जेल और 5000 रुपए जुर्माने की कड़ी सजा सुनाई।
जया प्रदा हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार है,अपने हिट समय में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर 1994 में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ज्वाइन कर राजनीति में एंट्री मारी। फिर लोकसभा की सांसद बनीं।जिसके बाद साल2019 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली।