Asia Cup 2023 का Final मैच आज 17 सितंबर को श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया,लेकिन मैच रोमांच के बजाय एक तरफा हो गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम तास के पत्तो की तरह डेह गई।
Asia Cup 2023 के Final मैच में सिराज की करिश्माई गेंदबाजी देखने को मिली,कोई भी श्रीलंका का बल्लेबाज उनकी गेंद को झेल नहीं पाया,और सब विकेट देकर चलते बने।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना कप्तान शनाका को भारी पड़ गया, पहले ओवर में बुमराह ने परेरा को शून्य पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई, इसके बाद तीसरे ओवर में सिराज श्रीलंका पर आग की तरह बरसे।
सिराज के सामने नतमस्तक हुई श्रीलंका टीम(Sri Lankan team bowed before Siraj)
अपने स्पेल के दूसरे ही ओवर में सिराज ने चार विकेट चटकाए। जिसमे पथुम निशांका 02, चरिथा असलांका 0,सदीरा समरविक्रमा 0, धनजंय डी सिल्वा 4 के विकेट शामिल हैं।अपने 7 ओवर की गेंदबाजी में सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट झटके। साथ ही मेंडिस और कप्तान शनाका का भी विकेट चटकाकर चलता किया।