Shikhar Dhawan Aesha Mukherjee Divorce:शिखर धवन और उनकी पत्नी के रिश्ते के बीच आई दरार ने अब तलाक का रूप ले लिया है, 4 अक्टूबर को पटियाला की एक फैमिली कोर्ट ने Shikhar Dhawan और Aesha Mukherjee के तलाक पर मुहर लगा दी.
Shikhar Dhawan Divorce: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन अपनी पत्नी से अनबन के चलते पिछले काफी समय से अलग रह रहे थे.जिसके बाद अब दिल्ली में पटियाला हाउस की एक फैमिली कोर्ट के द्वारा क्रिकेटर के तलाक केस को मंजूरी दे दी है।
कोर्ट ने कुछ मुख्य आधारों पर अपना ये निर्णय सुनाया.जिसमे कोर्ट ने यह माना कि आयशा ने अपने पति धवन को अपने इकलौते बेटे से सालभर अलग रखकर उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचाई है.
अपनी तलाक याचिका में भी शिखर धवन ने बताया था कि उनकी पत्नी के द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. वहीं मामले की पैरवी कर रहे फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने इन सभी आरोपों को सही माना.उन्होंने अपने आदेश में कहा कि शिखर धवन की पत्नी ने या तो उक्त आरोप पर विरोध नहीं जताया या फिर खुद का बचाव करने में असफल रही.
बच्चे की कस्टडी किसे मिली?
फिलहाल. कोर्ट की ओर से shikhar dhawan और Aesha Mukherjee के बेटे जोरावर की कस्टडी पर कोई भी फैसला नहीं सुनाया गया है. हालांकि कोर्ट ने धवन को ये अधिकार दिया है की वे अपने बेटे से मिल सकते और उससे वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।
साथ ही आयशा को कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि उनके बेटे जोरावर के स्कूल की छुट्टियों का कम से कम आधा समय धवन और उसके परिवार वालों के साथ बिताने का मौका दे।
कोर्ट ने यह भी कहा कि शिखर धवन एक नागरिक और एक जिम्मेदार पिता के रूप में अपने बेटे से मिलने और कुछ वक्त उसके साथ बिताने का अधिकार रखते हैं.
कैसे आयशा के प्यार में पड़े थे शिखर (How Shikhar Dhawan fell in love with Ayesha)
Shikhar Dhawan ने सबसे पहली बार हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में आयशा को देखा था. तस्वीर देखकर ही वे आयशा के दीवाने हो गए. फिर उन्होंने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी इसी के बाद से दोनों में नजदीकियां बढ़ी.
शिखर धवन अपनी पत्नी आयशा से उम्र में करीब 10 साल छोटे हैं. दोनों ने साल 2012 में शादी रचाई. बता दें कि यह आयशा की दूसरी शादी थी.