भारत और कनाडा के बीच तनातनी का माहोल जारी है।इस बीच कनाडा निवासी पंजाबी गायक ने भारत का जो अपमान किया, उसके लिए उन्हें देशभर में विरोध का समाना करना पड़ रहा है।आइए जानते हैं पूरी खबर…
सोशल मीडिया पर पंजाबी रैपर (शुभनीत सिंह) ने जो पोस्ट शेयर किया उससे माहोल गरमा गया है,जिसका असर ये हो रहा की भारत में सिंगर का तिरस्कार हो रहा है,साथ ही देश में उनका जो कंसर्ट होने वाला था उसे भी कैंसल कर दिया।
सिंगर ने भारत का जो नक्शा शेयर किया था उसमे से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को हटा हुआ दिखाया गया था, अब जब ये मामला बहुत बढ़ चुका है तो सिंगर ने इसपर अपना पहला बयान जारी किया है।
रैपर के नक्शे वाले विवाद के बाद बोट-स्पीकर कंपनी ने मुंबई वाले कंसर्ट से स्पॉन्सरशिप वापस ले लिया था,अब 23 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक होने वाले कंसर्ट के रद्द होने के बाद शुभ का बयान सामने आया है।
रैपर शुभ ने कहा कि वे निराश है क्योंकि भारत दौरा रद्द हो गया।सिंगर ने बताया कि वे पिछले दो महीनों से भारत दौरे के लिए कड़ी मेहनत में लगे हुए हैं और देश में अपने इस कंसर्ट को लेकर बहुत उत्साहित थे।
भारत दौरे के रद्द होने से निराश हूं…’
अपने इंस्टा पोस्ट पर शुभ ने लिखा, ‘,भारत के पंजाब से एक युवा रैपर-गायक के तौर पर मेरा सपना था की मैं अपने गीत संगीत को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रखूं । लेकिन हालही की घटनाओं ने मेरी मेहनत और प्रगति को काफी प्रभावित किया है।
इसी वजह से अपने दुख और निराशा को व्यक्त करने के लिए मैं कुछ शब्द कहना चाहता था।भारत दौरा रद्द होने से मैं निराश हूं। अपने देश और लोगों के बीच प्रदर्शन करने के लिए मैं बहुत उत्साहित था। इसकी तैयारियां जोरों शोरों से हो रही थी, पिछले दो महीनों से इसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा था,लेकिन शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था’।
पंजाब तो मेरे खून में है
सिंगर ने आगे लिखा की भारत मेरा देश है। मैंने यहीं जन्म लिया है। मेरे गुरु और पूर्वजों की भूमि है ये, भूमि की आजादी, महिमा और परिवार के लिए जिन्होंने बलिदान देने में पलक तक नहीं झपकाई।” पंजाब मेरी आत्मा है, पंजाब मेरे खून में है। आज के समय मैं जो कुछ भी हूं, पंजाबी होने की वजह से हूं।’
क्यों किया था वो विवादित पोस्ट…?
सिंगर ने आखिरी में कहा, ”वह पोस्ट अपनी स्टोरी पर शेयर करने का मेरा इरादा सिर्फ पंजाब के लिए प्रार्थना करना था, क्योंकि राज्य मे इंटरनेट व बिजली बंद जैसी समस्या उत्पन्न हो रही थी. इसके अलावा और कोई अन्य विचार नहीं था,और न मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहता था।
मुझपर लग रहे आरोपों से मेरे ऊपर गहरा असर पड़ा है, लेकिन मेरे गुरु ने मुझे सीख दी है की ‘मानस की जात सबैएकै पहिचानबो’ (सभी मनुष्य एक ही हैं) और मुझे सिखाया कि डरो मत,…इस कारण कड़ी मेहनत में लगा हूं.अपनी टीम के साथ जल्द ही मजबूती से वापस आएंगे। वाहेगुरु सबपर मेहर करे.’