IND vs AUS के बीच होने वाला World Cup 2023 Final मुकाबला रोमांच से भरपूर होने वाला है,फाइनल से पहले फैन मैच के हर अपडेट को पाने के लिए उत्सुक है,लेकिन इसी बीच उनकी खुशी को ग्रहण लग गया है जब उन्हें पता चला कि मैच का अंपायर कौन है…
ICC के तरफ से World Cup फाइनल के लिए अंपायरों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रो(Richard Kettlebrough)और रिचर्ड इलिंगवर्थ(Richard Illingworth) मैदानी अंपायर के तौर पर होंगे।
जोएल विल्सन थर्ड अंपायर के रूप में वहीं जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी की कमान संभालेंगे। चौथे अंपायर की भूमिका में क्रिस गैफनी रहेंगे।
रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IND vs AUS Final का तगड़ा भिडंत देखने को मिलेगा।
साल 2019 के IND vs NZ semifinal मुकाबले में केटलब्रो और इलिंगवर्थ दोनों ने अंपायरिंग संभाली थी। उस दौरान भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
बीते 15 नवंबर IND vs NZ semifinal मुकाबले में इलिंगवर्थ ऑन-फील्ड अंपायरों में से एक रहे थे। वहीं केटलब्रो AUS vs SA semifinal मैच में भारत के नितिन मेनन के साथ अंपायरिंग करते नजर आए थे ।
केटलब्रो के अंपायरिंग के दौरान भारत का प्रदर्शन कैसा रहा?
भारत का प्रदर्शन ICC टूर्नामेंट में रिचर्ड केटलब्रो के अंपायरिंग थोड़ा खराब रहता है। उनके अंपायर रहते ही भारत साल 2014 टी20 World Cup, साल 2015 में one day World Cup और साल 2016 में भी टी20 World Cup में हार गया था।
2017 की चैंपियंस ट्रॉफी, साल 2019 one day World Cup तथा 2023 टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भी केटलब्रो के अंपायरिंग में ही भारतीय टीम हारी थी।
हालांकि, इस बार World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ हुए भारत के मैच में वे मैदानी अंपायर के रूप में रहे थे। जिसके दोनों ही मुकाबलों में भारत ने बाजी मार ली।