Vinod Kambli Financial Condition: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली की Net Worth 1 से 1.5 मिलियन डॉलर के बीच है. 2022 की शुरुआत में आए डाटा के मुताबिक, उनकी आय सालाना सिर्फ 4 लाख रुपये ही रह गई है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ डेब्यू करने वाले पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली (Vinod Kambli) वर्तमान समय में तंगहाली भरी जीवन बिता रहे हैं.
अब उनकी कमाई का जरिया एकमात्र सहारा बीसीसीआई (BCCI) की ओर से मिलने वाली पेंशन (Pension) ही रह गई है, जिसकी वजह से उनका जीवन-यापन थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है. क्रिकेट के पिच पर अपनी बल्लेबाजी से बॉलरों के छक्के छुड़ाने वाले विनोद कांबली कभी लाखों रुपए कमाया करते थे, किंतु अब फिलहाल स्थिति यह हो गई है की वे पाई पाई के लिए मोहताज हो चुके हैं, जिसकी वजह से वे अब काम की तलाश कर रहे हैं.
Vinod Kambli Financial Condition : कांबली के टैलेंट पर भारी तंगहाली
विनोद कांबली (Vinod Kambli) तथा सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर ने मास्टर ब्लास्टर सचिन से भी कहीं ज्यादा टैलेंटेड कांबली को ही बताया था. किंतु इसे किस्मत का ही खेल कहा जा सकता कि सचिन तेंदुलकर का नाम आज आसमान की बुलंदियों पर है वहीं विनोद कांबली अर्श से फर्श पर आ चुके हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार अभी के समय फिलहाल, विनोद कांबली का गुजारा बीसीसीआई द्वारा मिलने वाले 30 हजार रुपये मासिक पेंशन (BCCI Pension) से हो रहा है. यानी की इनकी रोज की इनकम (Income) महज 1000 रुपये ही है.
Vinod Kambli net worth: cricketer विनोद कांबली की नेटवर्थ
Vinod Kambli Financial Condition: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली की Net Worth 1 से 1.5 मिलियन डॉलर के बीच है. 2022 की शुरुआत में आए डाटा के मुताबिक, उनकी आय सालाना सिर्फ 4 लाख रुपये ही रह गई है.
दिग्गज क्रिकेटर के पास उनका अपना खुदका घर मुंबई में है. लेकिन देश की राजधानी में अपने आर्थिक जीवन यापन के लिए इतना काफी नहीं है. वहीं कांबली के कार कलेक्शन की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके पास एक रेंज रोवर कार भी है.
Vinod Kambli Financial Condition :कोरोना के बाद से बदले हालात
हालांकि, जब क्रिकेट से वे दूर हुए तो कुछ समय के लिए उनके पास कमाई के कई तरीके मौजूद थे. जैसे उन्होंने कई क्रिकेट के मैचों में कमेंट्री की, विज्ञापनों में भी काम किया. इन सभी से उनकी अच्छी खासी तगड़ी कमाई हो ही जाती थी. उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय करते हुए कमाई की. लेकिन जैसे जैसे समय बिता उसी के साथ उनकी कमाई के सभी रास्ते खत्म होते चले गए. Covid-19 के बाद से उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खस्ता होती चली गई.
Vinod Kambli Financial Condition: क्रिकेटर विनोद कांबली ने बताई अपनी मुश्किल
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली ने अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि वे सुबह 4 बजे ही उठ जाया करते थे, डीवाई पाटिल स्टेडियम तक वे कैब से जाते ते. जिसके बाद शाम के समय बीकेसी ग्राउंड में सिखाया करते थे, जो की उनके लिए काफी मुश्किल भरा काम था.
कांबली ने बताया है कि अब मैं सिर्फ बीसीसीआई की ओर से मिलने वाले पेंशन पर ही निर्भर हूं, मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पास काम मांगने गया था. मुझे उम्मीद है कि कही मुझे कोई काम मिल पाएगा.
Vinod Kambli Financial Condition : 104 वनडे तथा 17 टेस्ट मैच खेले
विनोद कांबली ने भारत के लिए खेलते हुए कुल 104 वनडे मैच, तथा 17 टेस्ट मैच खेले हैं. भारत के लिए खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में कांबली ने कुल 3,561 रन बनाए हैं, जिसमे टेस्ट क्रिकेट में चार शतक और दो शतक वनडे में शामिल हैं. 1991 में विनोद कांबली ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था, जबकि साल 2000 में उन्होंने आखिरी वनडे मैच खेला था.