यूपीएससी के मशहूर शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा(Avadh Ojha) ने राजनीति में कदम रख लिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन कर ली है। यह घटना दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हुई है। चुनाव नजदीक हैं, और कयास लगाए जा रहे हैं कि अवध ओझा ‘आप’ के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें Avadh Ojha आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और नेता मनीष सिसोदिया के साथ पार्टी के दिल्ली कार्यालय में नजर आ रहे हैं।