Chhattisgarh के ये तीन खिलाड़ी IPL 2024 में मचाएंगे धमाल, जानिए किस टीम से खेलेंगे धुरंधर…. - News4u36
   
 
IPL 2024

Chhattisgarh के ये तीन खिलाड़ी IPL 2024 में मचाएंगे धमाल, जानिए किस टीम से खेलेंगे धुरंधर….

IPL 2024 Auction शुरू हो चुका है,इसमें सभी टीमें अपने बेस्ट प्लेयर्स के सिलेक्शन में जुट चुकी है,इसी बीच छत्तीसगढ़ के लिए भी एक गर्व पल आया,एक बार फिर से chhhattigarh के युवा खिलाड़ी सभी को पछाड़ते हुए IPL टीम जगह बनाने में कामयाब रहे…

छत्तीसगढ़ के तीन युवा प्लेयर्स पर IPL Auction के दौरान बोली लगी . जिसमें हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia), शशांक सिंह (Shashank Singh)और अजय मंडल (Ajay Mandal) का नाम शामिल है. इन तीनों खिलाड़ी पर छत्तीसगढ़ और सभी फैंस की निगाहें होंगी.

Chhattisgarh के Harpreet Singh Bhatia पंजाब किंग्स टीम में

पंजाब किंग्स ने 40 लाख के बेस प्राइस पर ही, Harpreet Singh Bhatia को रिटेन किया है.पंजाब टीम से ही खेलते हुए पिछले सीजन में उन्होंने धुंआधार बैटिंग से सब को प्रभावित किया था.

Chhattisgarh के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले Harpreet ने साल 2010 में KKR टीम के लिए IPL में डेब्यू किया था. फिर 2012 में वे पुर्ण वारियर्स टीम में शामिल हुए।

Chhattisgarh के Shashank Singh पंजाब किंग्स में

20 लाख में पंजाब किंग्स ने Shashank Singh को खरीदा है. शशांक को पिछले साल मेगा आक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने बेस प्राइज में खरीदा था. लेकिन चोटिल होने के चलते टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

CSK में होंगे chhhattisgarh के Ajay Mandal

IPL में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स में अजय मंडल शामिल हुए हैं. इन्हें 20 लाख बेस प्राइज में रिटेन किया गया है. अजय का इस साल खेले गए रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन रहा. इसे वजह से अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची में CSK ने उन्हें रखा है.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें