Comedy king Raju Shrivastav |
कॉमेडी के उस्ताद माने जाने वाले राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. राजू को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्हे भर्ती कराया गया था. जहां उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था.
भारत के प्रसिद्ध कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. राजू एम्स अस्पताल में पिछले 42 दिनों से भर्ती थे. बता दें कि जिम में वर्कआउट करने के दौरान कॉमेडियन को सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद वे गिर गए, फिर उन्हें 10 अगस्त को एम्स अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया .
सभी फैंस राजू के ठीक होने के लिए भगवान से दुआ कर रहे थे, हालंकि इसके बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. आज हम इस लेख में दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव की लवलाइफ की कुछ दिलचस्प बाते आपसे शेयर करने जा रहे हैं।
raju srivastava love story :जाने कैसी रही गजोधर भैया की लवस्टोरी
कॉमेडी किंग राजू की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है और इनकी लवस्टोरी काफी दिलचस्प रही है. दरअसल, अपने भाई की शादी के दौरान ही राजू ने शिखा को पहली बार देखा था. और जब उन्होंने शिखा को देखा तो पहली बार में ही वे दिल हार बैठे और शिखा से शादी करने की सोचने लगे. राजू ने यह भी पता लगा लिया की शिखा उनकी भाभी के ही चाचा की बेटी है.
इसके बाद राजू शिखा को पटाने की जुगत में लग गए और सबसे पहले उनके भाई को पटाया. जिसके बाद वे उनके भाईयों से बहाने से मिलते थे, किंतु शिखा को वे कुछ कह ही नहीं पाते. इस बीच साल 1982 में अपनी किस्मत को अजमाने मुंबई आ गए. जहां उन्होंने खूब मेहनत कर अपना नाम व पहचान बनाया.
raju srivastava wife: शिखा के घर भेजा था शादी का रिश्ता
मुंबई आने के बाद राजू श्रीवास्तव बीच बीच में शिखा के घर खत भेजते रहते थे,ये पता लगाने के लिए की कही उसकी शादी दूसरी जगह तो फिक्स नहीं हो गई. एक दिन राजू ने शिखा से शादी के लिए अपना रिश्ता उसके घर पर भिजवा दिया. फिर उसके भाई राजू के मुंबई वाले घर को देखकर गए और रिश्ता तय हो गया, आपको बता दें कि राजू और शिखा साल 1993 शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के दो बच्चे अंतरा और आयुष्मान श्रीवास्तव है.