Pushpa 2 ticket price Delhi: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को दुनियाभर में धूम मचाने के लिए तैयार है। 2021 में आई ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज’ के बाद से ही दर्शकों को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था।
जानें ‘पुष्पा 2’ की टिकट का रोमांच (Pushpa 2 ticket price Delhi)
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही सुर्खियां बटोर ली हैं। सबसे महंगी टिकट की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 1,800 रुपये तक पहुंच गई है। मुंबई में यह टिकट 1,600 रुपये और बेंगलुरु में 1,000 रुपये में बिक रही है। हालांकि, हैदराबाद के फैंस को अभी इंतजार करना होगा क्योंकि वहां एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है।
पहले दिन फिल्म के 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करने की उम्मीद है, जो इसे ऐतिहासिक बना सकती है।
फिल्म के खास पहलू
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इसके साथ ही, फहद फासिल भी अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं।
‘पुष्पा 2’ कई भाषाओं में रिलीज हो रही है, जिनमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली शामिल हैं। खास बात यह है कि यह पहली पैन-इंडिया फिल्म है जो बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी।