IPL 2024 से पहले CSK टीम से एक बड़ी खबर सामने आई है,की धोनी अब CSK की कप्तानी से हट चुके हैं…आइए जानते हैं पूरी खबर…
दरअसल हर सीजन के जैसे ही इस बार भी आईपीएल के शुरुआत से पहले सभी टीम के कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट हुआ । जिसमे सभी 10 टीमों के कप्तान को फोटोशूट में शामिल हुए.
फोटोशूट के दौरान CSK के कप्तान एमएस धोनी इस तस्वीर में नही दिखे। उनकी जगह टीम के युवा सलामी बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad कप्तानी का जिम्मा संभालने आए। CSK ने भी ये बात साफ कर दी है कि गायकवाड़ ही इस सीजन टीम की कप्तानी करेंगे।
धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी (Dhoni left the captaincy of CSK)
IPL के इतिहास में धोनी सबसे सफल कप्तान रहे है। उनकी कप्तानी में ही CSK टीम ने आईपीएल ने कुल पांच आईपीएल खिताब जीता है।
क्या ipl 2024 होगा माही का आखिरी सीजन
धोनी के CSK की कप्तानी छोड़ते ही फैंस अब कयास लगाने लगे है कि यह आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी का लास्ट सीजन हो सकता है।
दरअसल धोनी अब 42 साल के हो चुके हैं। पिछले सीजन भी एमएस धोनी थोड़े दिक्कत में दिखे थे। उस दौरान लग रहा था कि धोनी इसी सीजन से रिटायर ले लेंगे, लेकिन फाइनल मैच के बाद माही ने कहा था कि यही सबसे बढ़िया टाइम है IPL को छोड़ने का, लेकिन फैंस के लिए वह कम से कम एक और सीजन खेलेंगे।
CSK से कब जुड़े थे Ruturaj Gaikwad
पहली बार साल 2019 के ऑक्शन में Ruturaj Gaikwad को CSK ने 20 लाख में अपने टीम में शामिल किया था, लेकिन 2019 में उनको IPL डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था।फिर साल 2020 में धोनी ने उन्हें मौका दिया और तब से वे टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं।