नई दिल्ली: एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने सोमवार को भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख के रूप में पदभार संभाला। उनके पास 5,000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है। उन्होंने एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से कमान ली, जो तीन साल तक इस पद पर रहने के बाद रिटायर हो गए।
अमर प्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था। वे दिसंबर 1984 में भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल हुए। अपने 40 साल के करियर में उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं, जिनमें फाइटर स्क्वाड्रन और फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान शामिल है।
तेजस के परीक्षण में विशेष योगदान
अमर प्रीत सिंह एक टेस्ट पायलट के रूप में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने मॉस्को में मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट का नेतृत्व किया और तेजस विमान के परीक्षण का काम भी उनके हाथों में था। इसके अलावा, उन्होंने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में वायु रक्षा कमांडर और पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ वायु कर्मचारी अधिकारी के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सम्मान और फिटनेस का शौक
वायुसेना के उप प्रमुख बनने से पहले, अमर प्रीत सिंह मध्य वायु कमान के प्रमुख थे। उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। फिटनेस के प्रति उनका खास झुकाव है, और स्क्वैश खेलना उनके शौक में शामिल है।