दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने श्रमिकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि अब अकुशल मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 18,066 रुपये प्रति महीना होगी, जो पहले 17,494 रुपये थी। अर्धकुशल श्रमिकों को अब कम से कम 19,929 रुपये प्रति महीना मिलेंगे।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “हमने न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर एक नया स्तर दिया है। हमारे श्रम मंत्री मुकेश अहलावत ने फैसला लिया है कि अब अप्रशिक्षित श्रमिकों को 18,066 रुपये, अर्धकुशल श्रमिकों को 19,929 रुपये और कुशल श्रमिकों को 21,917 रुपये प्रति महीना मिलेंगे। दिल्ली में न्यूनतम वेतन देश में सबसे ज्यादा है। केजरीवाल सरकार हमेशा से श्रमिकों को एक सम्मानजनक जीवन देने के लिए काम करती आई है, और यह कदम उसी दिशा में एक बड़ा प्रयास है।”
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 4 महीनों में श्रमिकों को एक सम्मानपूर्ण जीवन देने की दिशा में और भी कदम उठाए जाएंगे।