![]() |
Khesari Lal Yadav New Song |
New Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल का नया गाना ‘तेल’ सोमवार को रिलीज गया . जिसके बाद यूट्यूब पर अब यह दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर धूम मचा रहा है. इस गाने ने एक ही दिन में दो मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए हैं.
Khesari Lal Yadav Yamini Song New Song Tel: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav) को यूट्यब पर ट्रेंडिंग का रिकॉर्ड तोड़ने में महारत हासिल हैं.
सोमवार को भी सोशल मीडिया पर उन्हीं का जलवा था. उनका नया गाना ‘तेल’ रिलीज होते ही कुछ ही समय के अंतराल में ट्रेंडिंग में जा पहुंचा. ट्रेंडिंग सेक्शन के नंबर दो पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है.
इसमें दिलचस्प बात एक और यह है कि नंबर एक पर भी खेसारी लाल यादव का ही गाना ‘दढ़िया बढ़िया लागेला’ ट्रेंड (Dadhiya Badhiya Lagela) में है.
खेसारी और यामिनी सिंह के रोमांस तड़का
खेसारी का गाना ‘तेल’ तो लाजवाब है ही, इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी लोगो को खूब पसंद आ रहा है. गाने में एक्ट्रेस यामिनी सिंह का भी जलवा हैं.
खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का रोमांस म्यूजिक वीडियो में देखने लायक है. वैसे तो इस साल खेसारी लाल यादव ने सारेगामा हम भोजपुरी के लिए जैसे कई सुपर डुपर हिट गाने दिए हैं. यह नया गाना भी उसी सीरीज का एक हिस्सा है.
Khesari Lal Yadav New song : खेसारी के गाने हो रहे ट्रेंड
गाना ‘तेल’ के लिरिक्स को पवन पांडेय ने लिखा है, इन्होंनेे ही खेसारी लाल यादव के लिए कई हिट गाने लिखे हैं,म्यूजिक शुभम राज का है तथा गाने के कंपोजर शुभम तिवारी है.