सूरजपुर जिले के जगन्नाथपुर के डूबकापारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर जमीन विवाद को लेकर पत्रकार उमेश टोप्पो और उनके परिवार पर हमला किया गया। इस हमले में उमेश टोप्पो की मां, पिता और भाई की जान चली गई।
क्या हुआ?
यह घटना एक संयुक्त खाते की जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच चल रहे विवाद के कारण घटी। उमेश टोप्पो, उनके पिता माघे टोप्पो, और मां बसंती टोप्पो (55) और भाई नरेश टोप्पो (30) दोपहर में खेत में काम कर रहे थे, तभी माघे टोप्पो के रिश्ते के भाई और उनके परिवार के 6-7 लोग विवादित भूमि पर पहुंचे।
हिंसक संघर्ष में बदला विवाद
कुछ ही देर में विवाद बढ़कर हिंसक झड़प में बदल गया। दूसरे पक्ष ने कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोटों के कारण बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई। माघे टोप्पो भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने दी सूचना
हमले के दौरान उमेश टोप्पो जान बचाने के लिए वहां से भाग गए और ग्रामीणों को सूचित किया। घटना की सूचना मिलने के बाद खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल माघे टोप्पो को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।