उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के बम्हेटा गांव में डेयरी संचालक संजय यादव का प्राइवेट पार्ट काटने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपियों—जोगेंद्र, तानिया खान उर्फ बंगालन और ब्रह्म सिंह—को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि यह अपराध किसी और ने नहीं, बल्कि खुद संजय यादव ने कराया था।
किन्नर गुरु बनने के लिए खुद कराया ऑपरेशन
आरोपियों ने बताया कि संजय यादव ने 10,000 रुपये देकर खुद का लिंग कटवाया ताकि मौजूदा किन्नर गुरु पारो को जेल भिजवाकर वह खुद किन्नर गुरु बन सके।
बेहोश करके की गई थी सर्जरी
यह घटना 28 फरवरी की रात हुई थी। संजय के भांजे जितेंद्र ने बताया कि उसके मामा उस रात घर में अकेले सो रहे थे। तभी रात करीब 11 बजे चार लोग घर में घुसे, संजय को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया और उनका प्राइवेट पार्ट काटकर ले गए। शुरुआत में संजय के भांजे ने आरोप लगाया था कि यह सब एक किन्नर गुरु के इशारे पर हुआ, लेकिन जांच में सच्चाई कुछ और निकली।