छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना के तहत एक अजीब मामला सामने आया है, जहां फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन के नाम से एक बैंक खाता खोला गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वीरेंद्र जोशी ने जालसाजी करते हुए सनी लियोन के नाम पर योजना का लाभ उठाया।
क्या है मामला?
महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता मिलती है। जांच में पता चला कि आरोपी वीरेंद्र जोशी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमाती जोशी की आईडी का गलत इस्तेमाल कर आवेदन किया और योजना से मिलने वाली राशि को अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। जब यह मामला उजागर हुआ, तो बस्तर के कलेक्टर हरिस एस ने अधिकारियों की टीम भेजकर जांच शुरू करवाई।
कलेक्टर का बयान:
कलेक्टर ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की आईडी का गलत उपयोग किया गया था। वीरेंद्र जोशी ने धोखाधड़ी करके सरकारी पैसे अपने खाते में निकाल लिए थे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी जांच जारी है। इसके अलावा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और उसके पर्यवेक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री का बयान:
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महतारी वंदन योजना के लाभ से परेशान है, क्योंकि इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हमेशा पारदर्शिता के साथ काम करती है और इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार है।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया:
इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर करवा रही है। उन्होंने सरकार से महतारी वंदन योजना में गड़बड़ियों की जांच की मांग की और कहा कि योजना में मृतकों और गांव छोड़ चुके लोगों के नाम पर भी पैसे निकाले जा रहे होंगे।
इस मामले की जांच जारी है, और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।