Doordarshan Change Logo Colour : दूरदर्शन चैनल के लोगो के रंग में बदलाव किया गया है. भगवा कलर में लोगो के दिखते होते ही, सभी लोगो के इसपर तरह तरह के रिएक्शन आने लगे हैं..
दूरदर्शन चैनल के लोगो में हुए इस परिवर्तन ने राजनीति में भी खलबली मचा दी है,कई विपक्षी पार्टियों का कहना है कि चैनल का तो भगवाकरण हो रहा है.
विपक्षी के नेताओं ने प्रश्न उठाया है कि Lok Sabha Elections से पहले ही इसमें बदलाव की क्या जरूरत थी. हालांकि ब्रॉडकास्टर की ओर से कहा गया है कि दूरदर्शन के लोगो को केसरिया रंग सिर्फ एक बदलाव के तौर पर किया गया है.
दूरदर्शन के इस काम पर विपक्षी पार्टियों ने नाराजगी जताई है. हाल ही में ट्विटर पर दूरदर्शन के अंग्रेजी समाचार चैनल डीडी न्यूज के द्वारा एक नया प्रमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमे उन्होंने अपने नए लोगो का अनावरण किया था.
ट्विटर पर डीडी न्यूज ने कहा, “हमारे सिद्धांत वही हैं. किंतु दूरदर्शन अब एक नए अवतार में उपलब्ध है. एक ऐसी समाचार यात्रा के लिए तैयार हो जाइए, जो पहले कभी नहीं हुई… नई डीडी समाचार का अनुभव करें.
यह प्रसार नहीं – यह प्रचार भारती है (Doordarshan Change Logo Colour )
इसी बीच, दूरदर्शन के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल सांसद जवार सरकार के द्वारा इस कदम “अनुचित” ठहराया गया है, एक ऑनलाइन पोस्ट में उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक लोगो में परिवर्तन करते हुए भगवा कर दिया है! इसके पूर्व सीईओ के तौर पर में, मैं इसके भगवा रंग को सावधानी और संवेदनशीलता के साथ देख रहा हूं – यह प्रसार भारती नहीं है – यह प्रचार भारती है.”
सरकार ने दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो की साल 2012 से 2016 तक, देखरेख करने वाली वैधानिक संस्था प्रसार भारती के CEO के तौर पर कार्य संभाला था।