Hanuman jayanti 2024: हनुमान जी को संकट मोचक कहा जाता है, जो हर मुश्किल परिस्थिति में भक्तो की सहायता करते हैं, बल बुद्धि और विद्या के देवता हनुमान जी का 23 अप्रैल मंगलवार को जन्मोत्सव है, मंगलवार के शुभ दिन पर इस खास पर्व का पड़ना एक अलग ही दुर्लभ संयोग है।
ज्योतिष कल्कि राम के अनुसार कई सालो बाद मंगलवार के दिन Hanuman jayanti का शुभ दिन पड़ रहा है। मंगलवार के दिन भक्त हनुमान जी को पूजा करते हैं।
कष्ट निवारक भगवान के इस खास दिन पर कुछ उपाय करने से जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि आती है,साथ ही बुराइयां भी मिट जाती है।
Hanuman jayanti पर करें ये उपाय
मीठे पान का बीड़ा और सिंदूर हनुमान जी को अर्पित करें,साथ ही उनके नाम का 108 बार सुमिरन करें।इससे भगवान आपके कष्ट दूर करेंगे।
आर्थिक तंगी या करियर से जुड़ी कोई परेशानी है तो, हनुमान जी के लिए तेल का दीपक जलाएं,और उसमे दो लौंग डालकर भगवान के चरणों में अर्पित कर दें।
कानूनी या सरकारी काम अटके पड़े हैं तो बजरंगी को लाल चोला चढ़ाएं।
शनि दोष से मुक्ति के लिए हनुमान जी के नाम का जाप पाठ जरूर से करें।