छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। नेताओं की बयानबाजी और प्रचार तेज हो गया है। आज, जहां कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने अपना थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया।
बीजेपी का ‘घर-घर कमल’ थीम सॉन्ग
बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए ‘घर-घर में कमल खिलाएंगे’ थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। इस सॉन्ग को विधायक अनुज शर्मा ने गाया है। यह सॉन्ग हिन्दी और छत्तीसगढ़ी दोनों भाषाओं में है। इसके बोल हैं:
“घर-घर, गली-गली, नगर-नगर में कमल खिलाएंगे”
“निकायों से पंचायत तक कमल खिलाएंगे, विष्णु सुशासन पर मुहर लगाएंगे”
इस सॉन्ग के जरिए बीजेपी अपने प्रचार को और भी तेज कर रही है।