अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा। DRI को शक है कि वह किसी बड़ी तस्करी गैंग का हिस्सा हैं, जो VIP प्रोटोकॉल का फायदा उठाकर सोना लाने का काम कर रही थी।
शरीर पर चोट के निशान
DRI को रान्या के शरीर पर आंखों के नीचे और चेहरे पर चोटों के निशान मिले, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया। हालांकि, रान्या का कहना है कि यह चोटें उन्हें दुबई जाने से पहले ही लगी थीं।
कोर्ट में रो पड़ीं रान्या
7 मार्च को कोर्ट में पेशी के दौरान रान्या जज के सामने रोने लगीं। DRI का कहना है कि वह जांच में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रही हैं और बार-बार भावनात्मक रूप से टूट रही हैं।
10 मार्च तक हिरासत में
कोर्ट ने 10 मार्च तक DRI की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। साथ ही यह निर्देश दिया कि पूछताछ के दौरान रान्या पर कोई दबाव न डाला जाए और उन्हें चिकित्सा सुविधा व भोजन दिया जाए।
बार-बार दुबई आने-जाने से हुआ शक
रान्या पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई गई थीं, जिससे DRI को शक हुआ और उन पर नजर रखी गई। 4 मार्च को जब वे दुबई से लौटीं, तो उनकी बेल्ट और जैकेट में छुपाया गया 12.56 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अब DRI पूरे तस्करी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। 10 मार्च को रान्या को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।