छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस अधिकारी अरुणदेव गौतम को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। वे अशोक जुनेजा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। अब छत्तीसगढ़ पुलिस की कमान अरुणदेव गौतम संभालेंगे।
कौन हैं अरुणदेव गौतम?
अरुणदेव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अपनी सख्त लेकिन संवेदनशील पुलिसिंग के लिए पहचाने जाते हैं। अपने करियर में वे सीएसपी, एएसपी और एसपी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं और जनता के बीच उनकी प्रभावी पुलिसिंग की सराहना होती रही है।
किसान परिवार से ताल्लुक
अरुणदेव गौतम का जन्म 2 जुलाई 1967 को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अभयपुर गांव में हुआ था। वे एक किसान परिवार से आते हैं, जहां उनके पिता खेती-किसानी करते थे। उनका गांव कानपुर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर है।
शिक्षा और करियर की शुरुआत
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से पूरी की और फिर प्रयागराज (इलाहाबाद) चले गए, जहां उनके बड़े भाई वकील थे। उन्होंने:
✅ 10वीं और 12वीं – राजकीय इंटर कॉलेज, इलाहाबाद
✅ बीए और एमए (राजनीति शास्त्र) – इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया
कई जिलों में संभाली जिम्मेदारी
यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद 12 अक्टूबर 1992 को उन्होंने आईपीएस सेवा जॉइन की। शुरुआत में वे मध्य प्रदेश कैडर में थे और जबलपुर में उनकी पहली पोस्टिंग हुई। बाद में वे छत्तीसगढ़ आए और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया:
✔️ सीएसपी, बिलासपुर
✔️ एसडीओपी, कवर्धा
✔️ एडिशनल एसपी, भोपाल
✔️ कमांडेंट, 23वीं बटालियन, मध्य प्रदेश पुलिस
✔️ एसपी, राजगढ़
अब, छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के रूप में उनसे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद है।