छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य मंत्री 13 फरवरी को प्रयागराज में होने वाले कुंभ स्नान में भाग लेने के लिए विशेष विमान से रवाना हो सकते हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस यात्रा की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद तय किया गया है।
इसके साथ ही कुछ वरिष्ठ संगठन पदाधिकारी भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले, सभी मंत्री अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चुके हैं। यह यात्रा नगरीय निकाय चुनावों के निपटने के बाद होगा।