Raipur Crime News:रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फिर लाश को छिपाने के लिए एक फिल्मी अंदाज अपनाया। यह घटना 31 अक्टूबर की रात की है, जब 25 वर्षीय सुनीता ध्रुव की अपने पति रामेश्वर दीवान (45) के साथ एक मामूली विवाद के बाद हत्या कर दी गई।
प्रेम विवाह से हत्याकांड तक का सफर
सुनीता और रामेश्वर के बीच प्रेम संबंध थे। रामेश्वर पहले से शादीशुदा था और बच्चों का पिता भी था। उसने सुनीता को भगाकर रायपुर लाया था और दोनों यहां मजदूरी करते थे। एक रात जब दोनों के बीच मजदूरी के पैसे को लेकर विवाद हुआ, तो रामेश्वर ने गुस्से में आकर सुनीता के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। इसके बाद उसने शव को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में दबा दिया और फरार हो गया।
जैसा फिल्म ‘दृश्यम’ में हुआ था, वही हुआ
रामेश्वर ने जिस तरीके से लाश को छिपाया, वो पूरी तरह से अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ के फार्मूले जैसा था। उसने सोचा कि लाश को मलबे में दबाकर फरार हो जाना सबसे आसान तरीका होगा। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि पुलिस जल्द ही उसके खिलाफ सुराग जुटा लेगी।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
करीब दो महीने तक फरार रहने के बाद पुलिस ने आरोपी रामेश्वर दीवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद शव को निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में दबा दिया गया था। 9 नवंबर को शव की पहचान करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन बाद में सुनीता के परिवार ने उसकी पहचान की पुष्टि की।
यह दिल दहला देने वाली घटना रायपुर के पचपेढ़ी नाका स्थित निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में घटी थी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।