बलौदाबाजार हिंसा के मामले में सारंगढ़ की कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े और उनके पति अजय बंजारे पर एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने भड़काऊ भाषण दिए थे, जिससे हिंसा भड़कने का खतरा था। बीजेपी ने इस मामले में एसपी से शिकायत की थी, जिसके बाद सिटी कोतवाली थाने में कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
क्या था भड़काऊ भाषण?
12 दिसंबर को सारंगढ़ स्थित रानी लक्ष्मीबाई व्यवसायिक परिसर में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रदर्शन के दौरान विधायक उत्तरी जांगड़े ने अपने भाषण में कहा, “हमें कलेक्टर कार्यालय तक जाना है और वहां तोड़फोड़ करनी है, बलौदाबाजार जैसी स्थिति उत्पन्न करनी है।” इस भाषण को लेकर बीजेपी ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।
एफआईआर होने पर कांग्रेस विधायक का बयान
एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े भावुक हो गईं और रोते हुए कहा, “मैं दलित विधायक हूं, इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है। पहले मेरे पति पर एफआईआर की गई और अब मुझ पर भी मामला दर्ज किया गया है।” कांग्रेस की महिला विधायकों ने उन्हें सांत्वना दी और आंसू पोछे।