पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया। अपनी नाबाद 100 रनों की पारी के साथ कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपने सातवें टेस्ट शतक का कारनामा कर महान सचिन तेंदुलकर (6 शतक) को पीछे छोड़ दिया।
शास्त्री ने की कोहली की जमकर तारीफ
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कोहली की इस पारी को ऑस्ट्रेलिया के लिए “बुरा संकेत” करार दिया। उन्होंने फॉक्स क्रिकेट पर कहा,
“ऑस्ट्रेलिया में सात शतक! इतने बड़े मैदान और उछालभरी पिचों पर इस तरह का प्रदर्शन कोई साधारण बात नहीं। पिछले 15 वर्षों में कोई विदेशी बल्लेबाज यहां इस तरह का प्रभाव नहीं छोड़ पाया।”
सीरीज के लिए शानदार शुरुआत
कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाकर सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की है। शास्त्री ने कहा,
“यह शतक कोहली के लिए और भारतीय टीम के लिए शानदार संकेत है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह चिंता का विषय बन गया है।”
भावनात्मक पल
कोहली ने इस ऐतिहासिक पारी के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया। शास्त्री ने इसे “भावनात्मक पल” बताते हुए कहा,
“उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने इस वापसी के लिए बहुत मेहनत की है। वह न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के बड़े दूत हैं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट को भी पूरी दुनिया में सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ी हैं।”
‘किंग’ कोहली ने दी बड़ी खुशी
शास्त्री ने कोहली की पारी को भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का पल बताया। उन्होंने कहा,
“दुनिया भर के प्रशंसक कोहली को ऑस्ट्रेलिया में इस अंदाज में खेलते देखना चाहते थे। यह शतक भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं।”
क्या कहते हैं आंकड़े?
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक (भारतीय): विराट कोहली – 7
पर्थ में रिकॉर्ड: उछालभरी पिचों पर कोहली की बल्लेबाजी ने विरोधी टीम को परेशान किया।
टेस्ट करियर के 30 शतक: कोहली ने अपने टेस्ट करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ा।