धमतरी: धमतरी के गंगरेल जलाशय पर आयोजित हो रहे जल-जगार महोत्सव का आज दूसरा दिन है, और उत्साह हर पल बढ़ता ही जा रहा है। शाम 5:15 पर महोत्सव में उपमुख्यमंत्री अरुण साव की विशेष उपस्थिति से कार्यक्रम की रौनक और बढ़ने वाली है। लेकिन इससे पहले, इस महोत्सव के विभिन्न आकर्षणों ने पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है।
महोत्सव के अंतर्गत आज कई अनोखे और दिलचस्प कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें से “कबाड़ से जुगाड़” प्रदर्शनी, ड्रोन शो, और बहरूपिया शो लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं, जल सभा और अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन का आज समापन होगा, जिसमें जल संरक्षण और प्रबंधन पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी धूम रहेगी, जहां अनुज शर्मा और आरू साहू जैसे जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।
महोत्सव के पहले दिन “आसमान से कहानी” नामक ड्रोन शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डेढ़ सौ से अधिक ड्रोन जब आसमान में जल-जगार, प्राकृतिक दृश्य और भारत का नक्शा रंग-बिरंगी रोशनी से उकेरने लगे, तो नज़ारा ऐसा था कि हर कोई विस्मित होकर देखता रह गया। रोशनी और तकनीक के इस अद्भुत संगम ने महोत्सव को एक नई ऊंचाई दी है।
धमतरी का यह जल-जगार महोत्सव न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है। हर कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, और हर किसी के चेहरे पर उत्साह और आनंद की झलक साफ देखी जा सकती है।