रायपुर: CG News: राजधानी रायपुर में एसआई भर्ती के अभ्यर्थी अपनी रिजल्ट और नियुक्ति की मांग के लिए गृहमंत्री के बंगले के बाहर बैठे रहे। वे देर रात तक वहीं डटे रहे। अंत में, रात 11 बजे गृहमंत्री विजय शर्मा उनसे मिलने आए।
गृह मंत्री ने सड़क पर बैठकर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से बात की। गृहमंत्री से 2 घंटे की बातचीत के बाद, अभ्यर्थियों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। उन्होंने 14 दिनों का समय मांगा है; यदि इस समय में उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।
जानकारी के लिए, छत्तीसगढ़ सरकार ने 2018 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन 2024 तक यह पूरी नहीं हो पाई। अभ्यर्थी लंबे समय से रिजल्ट की मांग कर रहे हैं।