Haryana Election 2024: भाजपा ने कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट को चुनौती देने के लिए कैप्टन योगेश बैरागी को जुलाना विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। बैरागी ने एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा है।
हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है। कांग्रेस ने यहां से पहलवान विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने मंगलवार को कैप्टन योगेश बैरागी को प्रत्याशी घोषित किया है। 35 वर्षीय बैरागी ने टिकट मिलने के बाद भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे वह पूरी मेहनत से पूरा करेंगे।
विनेश फोगाट के बारे में बोलते हुए बैरागी ने कहा, “विनेश मेरी बहन जैसी हैं और उन्होंने खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है। अब वे कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और मैं भाजपा का। मेरा लक्ष्य पार्टी को यहां से जिताने का रहेगा और इसके लिए मैं जी-जान से मेहनत करूंगा।”
उन्होंने जुलाना के लोगों से अपील की कि उन्हें सेवा का मौका दिया जाए। बैरागी ने कहा कि उनका फोकस विकास और भाईचारे का मॉडल बनाने पर रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वे 12 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
वहीं जब योगेश बैरागी से यह सवाल किया गया कि जुलाना से टिकट न मिलने के चलते सुरेंद्र लाठर ने इनेलो को ज्वाइन कर लिया है. और इनेलो ने उन्हें टिकट भी दे दी है. तो इसपर कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि वह उनके भाई हैं और वे उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे ताकि वह भाजपा में लौट आएं और पार्टी के महत्वपूर्ण हिस्से बने रहें।
कैप्टन योगेश बैरागी, जो एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं। वे हरियाणा भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं और जींद जिले के सफीदों के निवासी हैं।