ekta kapoor chunky pandey |
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर ने अभी हाल ही में अपने सबसे खास दोस्त चंकी पांडे को उनके जन्मदिन पर विश किया है। साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कैप्शन भी लिख दिया जिसे देख लोगों का ध्यान तेजी से उस ओर खींचा चला जा रहा है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता चंकी पांडे ने 26 सितंबर को अपना 60वा बर्थडे मनाया। साल 1987 में इन्होंने ‘आग ही आग’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, एक्टर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे चर्चित चेहरों में से एक है।
एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंडस्ट्री के कई लोगो को इनवाइट किया था जिसमे सनी देओल, विनोद खन्ना, रेखा, आरडी बर्मन तथा प्रेम चोपड़ा जैसे जाने माने सेलेब्स आए। सभी सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्यारे चंकी पांडे को अपने अलग अंदाज में बर्थडे विश किया। इसी बीच उनकी सबसे खास दोस्त और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी चंकी को विश करते हुए कुछ ऐसा लिख दिया की, जिसे देख सभी लोग थोड़े चौंक से गए हैं।
चंकी की पत्नी होतीं एकता कपूर ?
चंकी (Chunky Pandey) के जन्मदिन के अवसर पर, एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए चंकी को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: ‘जब सालों पहले मैं चंकी पर ब्लश करती थी, अगर उस दिन उन्होंने कुछ रिएक्ट किया होता, तो आज मैं भी बॉलीवुड पत्नियों में से एक होती। जन्मदिन की शुभकामनाएं।’
पार्टी में अनन्या के दोस्त आए
अनन्या पांडे ने भी पापा की बर्थडे पार्टी में अपने सभी दोस्तों को भी बुलाया था, जिसमे सुहाना खान, शनाया कपूर तथा कई और भी सेलेब्स शामिल थे। अब तक पार्टी के फोटोज वायरल ही हो रही हैं।