Archana Puran Singh |
द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू के बाद उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह को शो में मौका मिला जिससे उन्हें खास भी पॉपुलैरिटी मिली है. लेकिन फिर भी अर्चना अपने करियर को लेकर थोड़ी निराश है. एक्ट्रेस ने बताया की- बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि मुझपर सिर्फ कॉमेडी वाले रोल्स ही ठीक लगते हैं. किंतु एक अभिनेत्री के रूप में मैं ठगा हुआ महसूस करती हूं.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अर्चना पूरन सिंह एक जाना पहचाना नाम हैं. अपने एक्टिंग करियर में अर्चना ने कई सीरियल्स तथा फिल्मों में बेहतरीन काम किया हैं।
किंतु ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें द कपिल शर्मा शो से मिली है. अर्चना को लगता है कि उन्हें अपने फिल्मी करियर में उतने मौके नहीं मिले जितनी की उम्मीद थी. एक अभिनेत्री के रूप में वह बहुत कुछ करना चाहती हैं.
अर्चना को इस बात का है अफसोस
एक न्यूज से इंटरव्यू के दौरान अर्चना ने अपने दिल का हाल बयां किया है. अभिनेत्री बोली की – उनकी एक बड़ी सॉलिड छाप बन चुकी है. कई लोगों को यह लगता है कि फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में मिस ब्रगेंजा के किरदार के बाद अब उन्हें मुझे क्या रोल ऑफर करना चाहिए. इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन ये जो कैरेक्टर है अभी भी मेरा पीछा कर रहा है.
अर्चना ने आगे कहा की- कई लोग अब ये मानते है कि मुझपर सिर्फ कॉमेडी वाले किरदार ही ठीक लगते हैं. एक अभिनेत्री के रूप में मैं इसे ठगा सा महसूस करती हूं । एक अच्छे किरदार निभाने के लिए मैं हमेशा तरसती रह गई.
ऐक्ट्रेस ने आगे बताया कि- लोगो को लगता है की यदि आपको एक जैसे ही रोल करने को मिलते हैं, तो आप बड़ी लकी हैं, क्योंकि लोग आपको ऐसे ही रोल में देखना पसंद करते हैं. हालांकि, मुझे ऐसा लगता है कि ये एक एक्टर की मौत के जैसा है. मुझे यह बात याद है कि नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने लिए काम की मांग की थी, मुझे भी लगता है कि मैं भी शायद इस अवसर को कुछ डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से अपने लिए काम मांगने में यूज करूंगी.
अपना असल अभिनय दिखाना चाहती है अर्चना
अर्चना ने बताया कि- एक कलाकार के रूप में मैं परफॉर्म करने के लिए मरी जा रही हूं. लोगों ने सिर्फ मेरी कला का एक ही पहलू देखा है. कॉमेडी से निकलकर और भी मैं बहुत कुछ कर सकती हूं. मैं रो सकती हूं तथा रुला भी सकती हूं. मेरी इस दूसरे साइड को अभी लोगो के सामने लाना बाकी है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि एक दिन ऐसा जरूर आएगा.