Holashtak 2024: होलाष्टक की शुरुआत आज यानी 17 मार्च से हो गया है और जिसके बाद से अब होलिका दहन तक कई तरह के कामों पर रोक लग जाएगी.इस बीच इन आठ दिनों में कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना जरूरी है…
Holashtak 2024 Niyam: धार्मिक मान्यताओं की माने तो, होली के 8 दिन पहले से होलाष्टक की शुरुआत हो जाती है. जो की आज 17 मार्च से शुरू हो गया है, हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होलाष्टक शुरू होता है और होली के दहन के साथ ही इसका अंत हो जाता है।
Holashtak की इस अवधि के दौरान सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध लग जाता है.ऐसी मान्यता है कि होलाष्टक की अवधि में नकारात्मक ऊर्जा काफी प्रभावी रहता है, जिस कारण से मांगलिक कार्यों पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है और सभी ग्रह भी इस दौरान उग्र स्थिति में रहते हैं. इसलिए इस समय मांगलिक कार्य न करने की बात कही जाती है।
होलाष्टक अवधि मे ना करें ये कार्य (Holashtak 2024 Ke Niyam)
ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक, सोना-चांदी जैसे- कीमती सामान आदि की खरीदारी बिलकुल न करें.साथ ही कोई भी निवेश से बचें, लंबी दूरी की यात्रा भी होलाष्टक की अवधि में टाल देना ही उचित है.
सभी 16 प्रकार के संस्कार यानी की – उपनयन संस्कार, सगाई, विवाह, नामकरण संस्कार, गोद भराई, गृह प्रवेश, आदि संस्कार होलाष्टक अवधि के दौरान न करें, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार नकारात्मक का ऊर्जा का प्रभाव इस समय अधिक होने की वजह से कई प्रकार की मुसीबत उत्पन्न हो सकती है।
इस अवधि में भूमि वाहन खरीदारी या बेचने से भी मनाही बरतें. नए भवन निर्माण के कार्य का प्रारंभ इस दौरान न करें।
ज्योतिष विद्वान के मुताबिक नए व्यवसाय की शुरुआत भी ऐसे मौके पर करना भारी पड़ सकता है.इससे धन हानि की संभावना हो सकती है और जीवन में भी तकलीफ आने की संभावना है।
Holashtak की अवधि में विवाह या उससे जुड़े जरूरी निर्णय कदापि न ले. इस दौरान कुंडली मिलान या तारीख तय न करें. ऐसा इस वजह से क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव जोड़ों के वैवाहिक जीवन पर असर न डाले।