छत्तीसगढ़ की महिलाओं में Mahtari vandan yojana का लाभ मिलना शुरू होने के बाद अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है,इसी बीच कुछ महिलाओं ने एक अनूठी पहल करते हुए भगवान शिव के चरणों में अपनी पहली किस्त के पैसे दान कर दिए…
कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड मुख्यालय से दस किलोमीटर की दूरी पर एक गांव भानपुरी है जहां की दो सौ महिलाओं ने एक संकल्प किया था कि यदि उनके बैंक खाते में Mahtari Vandan Yojana की पहली राशि आती है तो उसे भगवान शिव को चढ़ा देंगे।
पहली किश्त आते ही सभी महिलाओं ने ये राशि भगवान शिव का महापुरण कथा करवाने दान में दे दिया,इन सभी महिलाओं की इस अनोखी पहल की चर्चा खूब हो रही है।
ग्राम पंचायत मानपुरी गांव की इन महिलाओं ने Mahtari Vandan Yojana में आवेदन करने से एक माह पहले ही तय कर लिया था कि योजना की पहली किश्त से गांव में शिव पुराण का आयोजन कराया जाएगा।
पहले किश्त को शिव महापुराण कथा के लिए अर्पित किया जाएगा, उसी के तहत यह निर्णय लिया गया। गांव में करीब 200 महिलाओ ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया था।
शिवमहापुराण कथा 19 अप्रैल को होगी
गाँव की ही एक महिला कनकबाई सिन्हा और प्रेमबती यादव के अनुसार उन्होंने सामूहिक रूप से एक माह पहले ही ये तय कर लिया था कि पहली किस्त के एक हजार आते ही उसी से शिव पुराण करवाया जाएगा। उसी के माध्यम से अब गांव में शिव महापुराण कथा 19 अप्रैल से चाचक पंडित लक्ष्मण शुक्ला के द्वारा संपन्न कराया जाएगा।