Gurugram Restaurant में उस दौरान हंगामा मच गया, जब रेस्टोरेंट में मौजूद लोग अचानक से खून की उल्टियां करने लगे,और तबियत इतनी बिगड़ गई की अस्पताल तक ले जाना पड़ गया….
दरअसल,गुरुग्राम के एक रेस्तरां (Gurugram Restaurant) में लोगो को माउथ फ्रेशनर की की जगह dry ice खाने की वजह से खून की उल्टीयां होने लगी, जिससे उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई. और उनको एक प्राइवेट अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया।
इस मामले पर La Forestta Cafe के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है और पुलिस इसकी जांच कर रही है, आखिर ये dry ice है क्या, जिसको खाते ही लोग खून की उल्टी करने लगे।
पीड़ितों को जब अस्पताल में पहुंचाया गया तो वहां उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि इन्होंने जो चीज खाई है असल में वह dry ice है. जो की कार्बन डाई ऑक्साइड का ठोस रूप होता है. कूलिंग एजेंट के रूप में इसका उपयोग होता है.
इसका इस्तेमाल मेडिकल से लेकर फूड इंडस्ट्री तक में होने लगा है.ये एकदम सूखी बर्फ के जैसे होती है और ये पानी से नही बनी होती है. भले ही यह काफी उपयोगी तो है लेकिन खतरनाक भी है.
Dry ice कुछ ज्यादा ही ठंडी होती है.घर में होने वाले नॉर्मल बर्फ की यदि बात करें तो माइनस 2-3 उसका तापमान होता है, लेकिन इसका तापमान माइनस 80 डिग्री तक रहता है.
सामान्य बर्फ के जैसे ये गीली नहीं होती है.हमने अक्सर देखा है कि सामान्य बर्फ जैसे ही अधिक तापमान में आता है तो वह पिघलने लगता है और पानी बन जाता है, लेकिन dry ice ऐसा नहीं है,यह अधिक तापमान में आता है तो पिघलने की बजाय धुआं बनकर उड़ने लग जाता है।