E Scooter Tips: इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग अब काफी बढ़ चुकी है,जिसकी वजह से बाजार में भी कई तरह के स्कूटर मिलने लगे हैं। जिनमें से कुछ में कई सारे शानदार फीचर्स मिलते हैं, तो कुछ में रेंज और बाकी अन्य चीजें बढ़िया होती हैं।
तो आइए हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी जानकारी दे देते है, जिनको ध्यान में रखकर आप अपने लिए एक बढ़िया और सही स्कूटर खरीद सकते हैं।
कीमत है सबसे जरूरी
कोई भी चीज यदि खरीद रहे हैं तो सबसे पहले उसकी कीमत बहुत मायने रखती है। कई बार तो ऐसा होता है की जो चीज हमे पसंद आ जाती है,वो हमारे बजट से बाहर होती है। इसलिए electric scooter खरीदते समय पहले अपने बजट का ध्यान रखें। बजट अनुसार ही इसके तीन चार विकल्प तय करें।
जरुरत का रखे ध्यान
कीमत और बजट के साथ जरुरत का भी ध्यान जरूर से रखें, कुछ लोगों की जरुरत ज्यादा फीचर्स रहते हैं तो कुछ का ज्यादा रेंज। ऐसे में पहले तो अपनी जरुरतों को जान लें। फिर आगे बढ़ें।
टेस्ट राइड करके देखें
जब कीमत, बजट और जरुरत जैसी जरूरी चीजों पर ध्यान दिया। तो फिर अपने तीन-चार विकल्पों की एक-एक करके टेस्ट राइड जरूर से कर लें। इससे आप जान पाएंगे कि किस कंपनी का कौन से स्कूटर का कौन सा वैरिएंट आपके लिए सही रहेगा।
कई बार होता है की स्कूटर तो लोगो को खूब पसंद आता है, लेकिन राइड करने के बाद आपको पता लगता है अरे ये तो उतना बेहतर नहीं होगा।इस स्थिति में पहले ही यदि स्कूटर खरीद ली तो फिर समस्या हो सकती है।
शोरुम पर जरूर से करें यह काम
जब आप अपने तीन-चार विकल्पों में से सभी की टेस्ट राइड ले लें, तो फिर उसमें से एक अच्छा और सही विकल्प चुनें। फिर कंपनी के शोरुम से इसकी सारी जानकारी लें। संभव हो तो स्कूटर की डिलीवरी कब हो सकती है इसका भी पता कर ले।
यदि जरुरत हो तो फाइनेंस के विकल्प के बारे में भी चर्चा कर ले, वहीं शोरुम पर एक बेहतर डील के लिए थोड़ा मोलभाव भी किया जा सकता है।