Moradabad: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले जीजा पर साली ने दर्ज कराया केस
मुरादाबाद के सदर कोतवाली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,जहां एक युवती ने अपने ही जीजा पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।
उसपर आरोप हैं की, उसने शॉपिंग का बहाना बनाकर अपनी साली को बुला लिया, फिर होटल ले जाकर उससे जबरदस्ती करने की कोशिश की और जब लड़की ने विरोध किया तो शख्स ने युवती के कपड़े फाड़ते हुए अश्लील वीडियो बना लिया।
युवती को धोखे से ले गया होटल
कटघर थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया की साल 2022 के मार्च महीने में उसके जीजा जिसका नाम पिंटू है ने युवती को शॉपिंग का झांसा देकर सदर कोतवाली क्षेत्र बुध बाजार में युवती को आने के लिए कहा थां।
उसपर आरोप हैं की, उसने शॉपिंग का बहाना बनाकर अपनी साली को बुला लिया, फिर होटल ले जाकर उससे जबरदस्ती करने की कोशिश की और जब लड़की ने विरोध किया तो शख्स ने युवती के कपड़े फाड़ते हुए अश्लील वीडियो बना लिया।
अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी
पिंटू ने उस अश्लील वीडियो के जरिए, युवती को धमकी दी की यदि वह ये बात किसी को बताएगी तो वह उसके परिवार के लोगो को जान से मार देगा.
जब इस घटना की सूचना युवती ने अपने परिवार वालो को दी,तो उन्होंने लोक लज्जा के चलते युवती को शान्त करवा दिया।अब युवक वीडियो वायरल करने का भय दिखा कर नाजायज दबाव बना रहा हैं।
केस हुआ दर्ज
चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी पर इस मामले में केस दर्ज किया गया हैं। इसकी जांच की जा रहीं हैं।