पूर्व एक्ट्रेस सोमी अली ने एक बार फिर से खुलकर बात करते हुए, अभिनेता सलमान खान पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, 90 के दशक में सलमान और सोमी एक-दूसरे को पसंद करते थे। किंतु इनका ये लव लाइफ आठ साल के बाद टूट गया.
तब से लेकर अब तक एक्ट्रेस सोमी ने अभिनेता पर कई तरह के चौकाने वाले इल्जाम लगाए हैं।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक नहीं, बल्कि कई सारे पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती बताई है।
सोमी ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
अभिनेत्री, जब कभी भी खुलकर सलमान के खिलाफ कुछ बोलती थीं या फिर पोस्ट करती थीं, तब एक्टर के चाहने वाले कुछ लोग एक ही सवाल पूछते थे, ‘आपको ये बातें बताने में इतना वक्त कैसे लग गया?’
अभिनेत्री ने ट्रोल करने वाले लोगो को जवाब देते हुए लिखा कि, ‘ये बात कोई ब्रेकिंग न्यूज नहीं है। 90 के दशक की, किसी भी पत्र-पत्रिकाओं को आप देख सकते हैं। उसमें कहीं न कहीं आपको मेरे और सलमान से जुड़े कई आर्टिकल मिल जायेंगे।’
सोमी ने सलमान पर लगाए गंभीर आरोप
सोमी लिखती हैं की, ‘सलमान खान ने मेरे NGO पर बनी वेब सीरीज ‘फाइट और फ्लाइट’ पर बैन लगवाने की पूरी तरह से कोशिश की थी।
उनके वकील ने भी मुझे कई धमकी भरे मेल भेजे थे। जब मैं मुंबई में रहती थी, तब सलमान मुझे गालियां देते थे। एक दिन मुझे रोते हुए मेरी हाउसहेल्पर ने भी देखा था। तो उसने सलमान से कहा था कि वह मुझे मारना बंद करें।’
Who is Somi Ali : सोमी अली कौन है ?
सोमी अली एक पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। जो सलमान खान को बहुत पसंद करती थी,जिसकी वजह से 16 साल की उम्र में ही उनसे शादी करने मुंबई आ गई थीं। हालांकि, 1999 में दोनो के रिश्ते में दरार आ गई , जिसके बाद सोमी अली वापस से अमेरिका लौट गईं।
सोमी और सलमान में ब्रेकअप क्यों हुआ था?
सलमान संग अपने ब्रेकअप पर सोमी अली ने कहा था, आप यदि अपने साथी से खुश नहीं हैं तो बेवजह रिश्ते को खींचने का कोई अर्थ ही नहीं। जब साथी की ओर से आपको बार बार सिर्फ दुख मिले तो फिर अलग होना जरूरी हो जाता है।”