शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी शतकीय पारी से विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड दिया है.
न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गए तीसरे टी 20 मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला खूब गरजा,उन्होंने नाबाद 63 गेंदो पर 126 रनो की पारी खेल, न्यूजीलैंड टीम के होश ही उड़ा दिए.
साथ ही सुभमन भारत की तरफ से किसी टी 20 मैच में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन ने चौके-छक्कों की बारिश ही कर दी और और आखिरी ओवर तक टिके हुए टीम इंडिया के लिए 126 रनों की पारी खेल डाली।
गिल की इस पारी ने दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया,वे इंडिया के तरफ से किसी टी 20 मैच में सबसे अधिक अपना व्यक्तिगत स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले एशिया कप 2022 के दौरान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122* रनों की नाबाद पारी खेली थी।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 43 गेंदों में ताबड़तोड़ 118 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में बल्ले से 12 चौके और 10 छक्के निकले थे।