लंका से वापसी के बाद एक दिन जब मां सीता अपनी मांग में सिंदूर भर रही थी।

लंका से वापसी के बाद एक दिन जब मां सीता अपनी मांग में सिंदूर भर रही थी।

उसी दौरान हनुमान जी माता को एकटक देखते रहे और उनसे पूछा की ये सिंदूर क्यों लगा रही हैं।

इसके जवाब में माता ने कहा की प्रभु श्री राम की लंबी आयु के लिए इसे मांग में लगा रही हूं।

माता की बात सुन हनुमान जी बहुत खुश हुए  और सोचा की सिंदूर लगाने से भगवान को इतना लाभ होगा।

तो हनुमान जी तो भोले ठैरे उन्होंने कुछ ऐसा किया की देखने वाले भी हैरान रह गए।

उन्होंने सोचा की जब थोड़ा सा सिंदूर लगाने से उनकी आयु बढ़ रही है,फिर तो पूरे शरीर में इसे लगाने से प्रभु अमर ही हो जायेंगे।

हनुमान जी ने इसके बाद सिंदूर को अपने पूरे शरीर में लेप लिया,उसी समय से उन्हें सिंदूर चढ़ने की प्रथा बन गई।

बजट है कम और खरीदना चाहते हैं सेकेंड हैंड iphone? तो जरूर से चेक करें ये चीज…