हनुमान जयंती में ये गलती न करें

हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र माह के पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 23 अप्रैल सुबह के 3 बजकर 25 मिनट पर हो जाएगी।

जिसका समापन 24 अप्रैल सुबह 5:18 होगा।

हनुमान जी के इस खास दिन पर क्या नही करना चाहिए आइए जानते हैं...

काले सफेद कपड़ों को धारण न करें

टूटी हुई या फिर खंडित मूर्ति का पूजा पाठ न करे 

मांस मदिरा का सेवन करने से बचें

सिर्फ अभिनेत्री नही बल्कि बिजनेसवुमन भी हैं तारक मेहता की ‘माधवी भाभी’ आइए जानते है उनके बारे में…