karan mehra nisha rawal |
टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री निशा रावल बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल्स में से एक रहे करण मेहरा और निशा रावल अब अपने आपसी विवादों के चलते चर्चा में हैं।
टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री निशा रावल बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल्स में से एक रहे करण मेहरा और निशा रावल अब अपने आपसी विवादों के चलते चर्चा में रहते हैं। एक समय में अपने लाजवाब केमिस्ट्री के लिए मशहूर रहे करण और निशा के रिश्ते में अब दरार आ चुका है। सबसे पहले निशा रावल की ओर से करण मेहरा पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे आरोप लगाए गए थे।जिसके बाद करण ने भी पलटवार किया और अपनी पत्नी के ऊपर अफेयर का आरोप लगाया ।
पहली बार निशा ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेत्री ने खुद पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कृपया ये सब बंद करें। यह एक ड्रामा है जोकि अब एक मीडिया ट्रायल बन रहा है। इस वजह इसे सभ्य रूप से करें। उन्होंने आगे कहा कि मैं अब इन सब चीजों से असुरक्षित सी महसूस कर रही हूं। बस अब ये सब बंद कीजिए। मैं अपने बच्चे और मेरे लिए काफी डरी हुई हूं। भविष्य में क्या होगा अगर मेरा बच्चा ये सब वीडियो देखे या फिर कोई उसके सामने इस बार को लेकर कुछ कह दे?
निशा ने इस दौरान करण पर सिंपैथी कार्ड खेलने का भी आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने करण से यह गुजारिश भी की है कि, उन्हें अपनी जिंदगी जीने दें। निशा ने आगे कहा कि, “ मैं कोई सिंपैथी कार्ड नहीं खेल रही। असल में यह सब खेल करण का है । मैं अपने बच्चे का पालन-पोषण एक अच्छे और स्वस्थ माहौल में करना चाहती हूं । अगर इसमें करण मेरा सहयोग नहीं कर सकते हैं तो कृपया वे पीछे हट जाएं और मुझे अपनी लाइफ जीने दें।”
निशा ने करण के द्वारा लगाए गए उनके आरोपों पर गवाही देने वालों पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि “मैं ऐसे लोगों पर कोई ध्यान नहीं देना चाहती।मुझे लगता है कि उनको अपने कार्य पर ध्यान लगाना चाहिए। इन लोगो के द्वारा इसे नाटकीय रूप से चित्रित किया जा रहा हैं। आप दोस्ती निभा रहे हो?और मैं ये सब अपने बच्चे के लिए कर रही हूं।यदि करण इसमें कुछ करना भी चाहता है, तो उसके लिए एक उचित कानूनी प्रक्रिया भी है।
इस जोड़ी ने साल 2012 में शादी रचाई थी। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम कविश है, जो अभी हाल में ही पांच वर्ष का हुआ है।