उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के पास हुई हिंसा को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। ओवैसी ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि हिंसा के बाद लोग पलायन कर रहे हैं। इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे झूठा बताया।
प्रमोद कृष्णम का बयान
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि “संभल से पलायन की बात झूठ है, यहां से केवल अपराधी फरार हुए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “जो लोग कानून पर हमला कर रहे थे और कोर्ट कमिश्नर की हत्या का प्रयास कर रहे थे, वे फरार हैं।” प्रमोद कृष्णम ने ओवैसी को पाकिस्तान जाने की सलाह देते हुए कहा, “अगर ओवैसी पाकिस्तान जाना चाहते हैं, तो उनका खर्चा हम उठाएंगे।”
ओवैसी का पलायन का दावा
ओवैसी ने हिंसा के बाद इलाके में दहशत का माहौल बताते हुए यह दावा किया कि लगभग एक हजार घरों पर ताले लगे हुए हैं और लोग घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।