Zareen Khan ने "Bigg Boss 18 का ऑफर ठुकराया"

Zareen Khan ने खुलासा किया कि उन्हें Bigg Boss 18 में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था। लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया।

मैं इतने लोगों के साथ नहीं रह सकती। मुझसे बदतमीजी बर्दाश्त नहीं होती। थप्पड़ मार दूंगी" – Zareen Khan

Zareen ने कहा,"मेरे ऊपर घर की ज़िम्मेदारी है, मैं 3 महीने के लिए शो में नहीं जा सकती।"

किसी का उल्टा जवाब बर्दाश्त नहीं कर सकती, मेरा 100% हाथ उठ जाएगा।"

Zareen ने एयरपोर्ट फैशन को लेकर उर्फी जावेद पर भी तंज कसा –"मैं सड़क पर नग्न नहीं घूम रही। हेट स्टोरी फिल्म थी, रियलिटी नहीं।

डेब्यू: फिल्म 'वीर' (Salman के साथ) ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’ में आईं नजर, आखिरी फिल्म: ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’