महिलाओं के फोन में जरूर से होने चाहिए ये नंबर

हम इस लेख में कुछ जरूरी नंबर बताने जा रहे हैं,जो की महिलाओं के मोबाइल में जरूर होना चाहिए।

अक्सर कई बार महिलाएं ऐसी बुरी स्थिति में फस जाती है कि उन्हें किसी की मदद की बहुत आवश्यकता रहती है।

ऐसे में उसी को ध्यान रखते हुए ये कुछ जरूरी नंबर सेव जरूर कर लें, ताकि विपरीत परिस्थितियों से बचा जा सके...

जब कभी महिलाएं मुश्किल में पड़ जाए तो वे 1090 या फिर 1091 महिला हेल्पलाइन नंबर के जरिए मदद की मांग कर सकती है।

181 नंबर पर घरेलू हिंसा का शिकार होने पर हेल्प ले सकती हैं।

साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 भी महिलाओं के फोन में जरूर से रहनी चाहिए।

KBC-16 होस्ट करेंगे अमिताभ बच्चन “Kaun Banega Crorepati-16” का प्रोमो जीत रहा फैंस का दिल