व्यक्ति को ये आदतें बनाती है चतुर और फुर्तीला

इन आदतों से व्यक्ति का दिमाग होता है चतुर और फुर्तीला।

खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए कुछ आदतें अपनाना जरूरी है,जिनसे आपका दिमाग तेज होगा।

अपने डेली रूटीन में मेडिटेशन को शामिल करें,इससे ब्रेन हेल्थ में सुधार आता है।

लोगो के अच्छे और बुरे अनुभवों को जानकर खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग बनाने की कोशिश करें।

कुछ नया जरूर सीखते रहें,इससे दिमागी कसरत भी होती है।

भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें,इससे लाइफ में सफलता मिलेगी।

रिस्क लेने से न डरें ,इससे खुद में कॉन्फिडेंस आता है।

Indigo मे pilot से हुई झड़प, flight लेट की घोषणा सुन बेकाबू हुआ passenger