हाथ से कब उतारें पुराना कलावा
हिंदू धर्म अनुसार पूजा विधि बाद हाथों में कलावा बांधने का विशेष महत्व है।
माना जाता है कि हाथों में कलावा बंधवाने से देवी देवताओं की शुभ कृपा बनी रहती है।
पुरुषो के दाएं हाथ में जबकि महिलाओं के बाएं हाथ में कलावा बांधा जाता है।
लेकिन पुराने कलावे के निकालने के भी नियम होते हैं
कलावे को मंगलवार या शनिवार को ही उतरना चाहिए ,ध्यान रहे पुराने कलावे फेकना नहीं है,ये पैरो में न पड़े ।
पुराने कलावे को जल में प्रवाहित या पीपल के पेड़ के नीचे रख दें
बीच सड़क नशे में चूर सनी देओल,वायरल हुआ वीडियो!
Learn more