पाकिस्तान से भारत आई एक और दुल्हनियां
सीमा हैदर के बाद पाकिस्तान से एक और दुल्हन जावरिया खानुम की भारत में एंट्री हो गई है
वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान से भारत पहुंची जावरिया खानुम को उनके मंगेतर समीर खान ने फूलों का गुलदस्ता देते हुए वेलकम किया.
पाकिस्तान कराची की 21 वर्षीय javeria khanum का इससे पहले ही दो बार भारत आने का वीजा कैंसिल हो चुका था
वीजा कैंसिल के कारण भारत नहीं आ पा रही थीं.इसी कारण से दूल्हा समीर खान और जावरिया, दोनों के फैमिली वाले परेशान थे।
अब जाके भारत के लिए जावरिया खानुम (Javeria Khanum) को 45 दिन का वीजा प्राप्त हुआ है.
कोलकाता निवासी समीर खान के साथ जावरिया की निकाह तय हुई थी. शादी की तिथि भी पक्की थी.
पूरी खबर जानने के लिंक नीचे क्लिक करें
Arrow
Learn more