बीता दिन भारत के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा जब 140 करोड़ फैंस का दिल पल भर में टूट गया।
भारतीय फैंस सीना ताने स्टेडियम में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे लेकिन मैच का परिणाम ही कुछ और था।
उसी हार के दर्द को अपने अंदर समेटे टीम के खिलाड़ी उदास नजर आए।
विराट कोहली जिन्होंने टूर्नामेंट में जी जान लगा दिया था हार से वे टूट गए, उन्हें अनुष्का शर्मा ने सांत्वना दी।
रोहित शर्मा जिनके बल्ले से विरोधी बॉलर के परखच्चे उड़ जाते थे,वे चेहरे पर दर्द छुपाए नजर आए।
मोहम्मद सिराज तो अपने आंसू ही नहीं रोक पाए,टीम की हार ने उन्हें बुरी तरह भावुक कर दिया।
बुमराह भी टीम को मैच में वापसी कराने के भरसक प्रयास में थे,लेकिन हार ने उन्हें भी इमोशनल कर दिया।
शमी टीम के हारने से इतने दुखी थे की वे ड्रेसिंग रूम में मिलने आए PM मोदी से गले मिल भावुक हो गए।
खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम पहुंचे PM मोदी,बढ़ाया सभी का हौसला.
Learn more