इंट्रोवर्ट से ऐसे बनो एक्सट्रोवर्ट
इंट्रोवर्ट अकेले ही रहना पसंद करते हैं उन्हें दूसरो से मेल जोल उतना पसंद नहीं होता, वहीं एक्सट्रोवर्ट ठीक इसके विपरित होते हैं
आइए जानते हैं आप यदि इंट्रोवर्ट है तो एक्सट्रोवर्ट कैसे बन सकतें हैं...
धीरे धीरे किसी सोशल एक्टिविटी में भाग लेने की शुरुआत करे इससे आपमें आत्मविश्वास बढ़ेगा।
एक्सट्रोवर्ट बनने के लिए खुद पर विश्वास होना ज्यादा जरूरी है ।
लोगो से बातचीत करें इससे आपमें कम्युनिकेशन स्किल बढ़ेगी साथ ही आपका झिझक भी दूर होगा।
इंट्रोवर्ट को खुदके ही क्षमताओं पर शक होता है,इसलिए एक्सट्रोवर्ट बनना है तो सबसे पहले खुद को जैसे हैं वैसे ही स्वीकार करें।
लोगो के बीच अपना पक्ष रखना सीखे,इससे खुद को अंदर से मजबूत बना पाएंगे।
इरफान पठान ने दिखाई अपनी पत्नी की झलक,भड़क उठे सोशल मीडिया यूजर्स..
Learn more