विराट का बदला बुमराह ने लिया
IND vs ENG मैच में जब विराट 0 पर आउट हुए थे तो इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने कोहली का मजाक बनाते हुए एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था
लेकिन इसके कुछ ही देर बाद भारतीय फैंस ने भी बार्बी आर्मी को सबक सिखाया..
लखनऊ स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को चारो खाने चित कर World Cup में अपना छठा जीत दर्ज किया
इस मैच में जब 0 पर आउट हुए थे तो इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने duck की जगह उनकी फोटो लगाई थी।और लिखा था बस मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हैं।
लेकिन भारतीय फैंस को बर्मी आर्मी द्वारा विराट का मजाक उड़ाना ठीक नही लगा और उन्होंने इसकी निंदा की
बुमराह ने भी अपनी कहर बरपाती गेंद से जो रूट को 0 पर चलता किया।
बस फिर क्या था भारत आर्मी ने भी जो रूट का ट्विटर पर कुछ उसी तरह का फोटो पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा, "बस अभी ईवनिंग वॉक पर निकले हैं।"
इंग्लैंड को पछाड़ा, भारत ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, बनी ऐसी टीम दूसरी
Learn more